mPokket Loan – नमस्कार मित्रों, आज हम इस लेख में एम पॉकेट एप के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं सबसे पहले आपके मन में यह सवाल होगा कि एम पॉकेट एप क्या है? तो आपको इसके बारे में थोड़ी सी भी जानकारी नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है इस लेख में आपके मन के सभी प्रकार के प्रश्न हम दूर करने का प्रयास करेंगे इसलिए आपको यह लेख अंत तक पूर्ण पढ़ना है जिस कारण आपके सभी प्रश्न दूर हो सके।
आजकल के जमाने में बहुत सारी लोन प्रदान करने वाले ऐप आपको ऑनलाइन मिलेंगे लेकिन ज्यादातर लोन प्रदान करने वाले एप भरोसेमंद नहीं होते हैं। लेकिन कुछ लोन प्रदान करने वाला ऐप बहुत ही अच्छे और आरबीआई द्वारा प्रमाणित होते हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं। इन्ही मेसे एम पॉकेट एप भरोसेमंद माना जाता है जिसकी जानकारी हम आपको देंगे।
किसी भी प्रकार के लोन प्रदान करने वाले ऐप से लोन लेने से पहले जांच पड़ताल करना बहुत ही जरूरी होता है इसका कारण बहुत प्रकार के लोन प्रदान करने वाले ऐप द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जाता है और आपको लोन में फसाया जा सकता है।
तो आज हम इस लेख में जानेंगे कि एम पॉकेट एप क्या है? क्या एम पॉकेट एप से लोन लेना चाहिए? एम पॉकेट एप कितना लोन देता है? क्या एम पॉकेट एप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है एम पॉकेट एप डाउनलोड कैसे करें? क्या एम पॉकेट रियल है? इन जैसे अनेक प्रश्नों के उत्तर जाने के लिए आपको अंत तक बने रहना है।
एम पॉकेट एप रिव्यू | mPokket App Review
किसी भी प्रकार के लोन एप प्रदान करने वाले रिव्यू को जानने के लिए तीन बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है जिसके आधार पर आप उसे ऐप से लोन लेना चाहिए या नहीं तय कर सकते हैं यह बहुत ही आसान और सरल है दिए गए तीन बातों के आधार पर आप लोन कर रहे हो बहुत ही आसानी से जान सकते हैं।
- क्या एप आरबीआई द्वारा प्रमाणित है।
- आपके डाउनलोडिंग कितने हैं और लोगों द्वारा कितना रेटिंग दिया गया है।
- अप द्वारा कितना लोन दिया जा रहा है और कितने ब्याज पर दिया जा रहा है।
Name | mPokket App |
Loan Type | Personal Loan (Quick And Short Term Loan) |
Amount | 1000 – 50,000 rupees |
Interest Rate | 24% – 48% |
यदि आप इन तीन बातों को ध्यान रखते हुए एम पॉकेट एप से लोन लेने से पहले जान लेते है, तो आप तय कर सकते हैं कि यह आपसे लोन लेना चाहिए या नहीं यह बहुत ही आसान और सरल है इसके साथ ही बहुत सी बातें हैं जिनको जानना जरूरी होता है जो की लोन लेते समय और लोन लेने के बाद मायने रखते हैं।
एम पॉकेट क्या है | mPokket Kya Hai
एम पॉकेट यह एक लोन प्रदान करने वाला ऐप है जो की ऑनलाइन माध्यम से आपको लोन देने का कार्य करता है। एम पॉकेट एप आपको कुछ मिनट में ₹50000 तक का लोन आसानी से आपके बैंक खाते में देता है। यह एप एनबीएफसी की माध्यम से आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड होने के कारण आप निश्चित रूप से यह ऐप से लोन ले सकते है।
यदि आपको भी बहुत जल्दी तुरंत चाहिए तो आप एम पॉकेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं एम पॉकेट एप की सबसे बड़ी खासियत यही है, एम पॉकेट द्वारा बहुत ही कम समय में आपको पर्सनल लोन दिया जाता है।
एम पॉकेट से तुरंत लोन लेने के लिए शुरुआत में आपको थोड़ा समय लग सकता है इसका कारण वेरिफिकेशन है। वेरिफिकेशन द्वारा आपकी जांच पड़ताल की जाती है यदि आप लोन के योग्य होते हैं तो आपको 10 मिनट के अंदर लोन राशि आपके बैंक खाते में डाली जाती है।
एम पॉकेट से लोन लेने के फायदे क्या है | mPokket App Loan Benefits
आपने किसी न किसी आपके माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया होगा हर एक प्रकार के लोन प्रदान करने वाले ऐप द्वारा अलग-अलग खासियत होने के कारण वह मशहूर होते हैं इसी तरह एम पॉकेट की कुछ खासियत है जिनका लाभ आपको लोन लेने से पहले और लोन लेने के बाद लागू होता है।
नीचे दिए गए लाभ के अनुसार एम पॉकेट द्वारा आपको फायदे हो सकते हैं जिनको जानकर आप तय कर सकते हैं कि एम पॉकेट द्वारा दिया गया पर्सनल लोन ले सकते हैं या नहीं।
- आपको लोन राशि बहुत ही कम समय में आपके बैंक खाते में डाली जाती है।
- लोन लेते समय आपको बहुत ही काम दस्तावेजों की जरूरत होती है।
- एम पॉकेट थोड़े समय के लिए भी लोन लिया जा सकता है।
- वेरिफिकेशन के लिए बहुत कम समय लगता है।
- कम ब्याज पर पर्सनल लोन।
- यदि आपकी सैलरी कम है, तो भी आप लोन ले सकते है।
क्या एम पॉकेट एप आरबीआई द्वारा रजिस्टर है ?
एम पॉकेट एप एनबीएफसी (NBFC) आपकी माध्यम से आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है इसका मतलब यह ऐप पर लोन लेते समय भरोसा कर सकते हैं। यह भी आपसे एम पॉकेट एप द्वारा किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया जाता है यदि ऐसा किया जाता है तो आरबीआई के नियम के अनुसार कार्रवाई की जाती है इसका ध्यान रखते हुए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होती है।
कुछ मामलों में टेक्निकल फाल्ट होने के कारण थोड़ी बहुत गलतियां होती है जो कि आप कस्टमर केयर की माध्यम से सुलझाई जा सकती हैं, जो की बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है एम पॉकेट एप द्वारा बहुत ही अच्छी कस्टमर केयर सर्विस दी जाती है जिसका नंबर हम अंत में आपको देंगे।
एम पॉकेट एप डाउनलोड कैसे करे | mPokket App Download
एम पॉकेट एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान और सरल है जो कि हर कोई जानता है लेकिन खास बात यही है कि कुछ लोगों द्वारा आपको लिंक के माध्यम से एम पॉकेट एप को डाउनलोड करने की लालच दी जाती है जिसका आपको खास करते हैं रखना होता है इसका कारण ऑनलाइन ज्यादातर बहुत ही ज्यादा फ्रॉड होते हैं जो की हूबहू और पॉकेट जैसे अप के माध्यम से आपका डाटा चोरी किया जा सकता है।
यदि आपको एम पॉकेट एप डाउनलोड करना है, तो आप मोबाइल के माध्यम से एप्पल स्टोर अन्यथा गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या एम पॉकेट एप रियल है ?
जी हां हम पॉकेट एप 100% रियल और भरोसेमंद आते हैं जो की लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिसके माध्यम से लोगों जरा लोन लेकर अपने व्यक्तिगत मामले को सुलझाया है जिसका प्रमाण आप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से देख सकते हैं यहां ऐप द्वारा 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और साथी गूगल प्ले स्टोर पर दिए गए रेनू के माध्यम से आप लोगों के ओपिनियन जान सकते हैं।
mPokket App Customer Care Number
एम पॉकेट कस्टमर केयर के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की आपको परेशानी होती है तो आप दिए गए नंबर के माध्यम से फोन लगाकर समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं। यह एक टोल फ्री नंबर होने के कारण आपको किसी भी प्रकार की चिंता करें करने की जरूरत नहीं है।
Customer Care Number – 033 6645 2400
Email – support@mpokket.com
क्या एम पॉकेट एप से लोन लेना चाहिए
एम पॉकेट द्वारा आपको लोन देने का कार्य किया जाता है और इस लेख के माध्यम से हमने आपके सभी प्रकार के प्रश्न दूर करने के प्रयास किया है अंत में आपको तय करना है कि एम पॉकेट एप से लोन लेना चाहिए या नहीं। अगर हमारी राय के अनुसार जानिए तो आप अपनी लागत के अनुसार लोन के लिए आवेदन करें यदि आपको पैसों की सख्त जरूरत होती है तभी आप पॉकेट एप से लोन के लिए आवेदन करें। एम पॉकेट एप द्वारा आपको किसी भी समय लोन प्रदान करने का कार्य किया जाता है।
FAQ’S
Q. एम पॉकेट एप कितना लोन देता है ?
एम पॉकेट एप के माध्यम से आप ₹1000 से ₹50000 तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं जिसके लिए आपको लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है।
Q. एम पॉकेट एप कितने ब्याज पर लोन देता है ?
एम पॉकेट द्वारा दिए गए लोन पर आपको सालाना 24% से 48% तक का लोन पर ब्याज लागू होता है। लोन पर लगने वाला ब्याज आपकी पात्रता और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है, जितना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होता है उतना ही कम ब्याज पर आपको लोन दिया जाता है।
1 thought on “एम पॉकेट क्या है? mPokket App Loan Review In Hindi | mPokket App Review”