7 Days Loan Apps Kya hai – नमस्कार मित्रों 7 दिन के लिए लोन प्रदान करने वाले ऐप के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है जिनका उद्देश्य आपको लोन लेकर फसाना होता है। आप कई बार आसान तरीका चुनकर गलत निर्णय लिखते हैं इनमें से 7 दिन वाले एप आपको आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। इन जैसे एप से क्यों आपको लोन नहीं लेना चाहिए इसके बारे में आज हम बात करेंगे यदि आपने 7 दिन दो प्रदान करने वाले अप से लोन लिया है तो क्या करें सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाले ऐप से लोन लेते समय आपको जांच पड़ताल करने बहुत ही जरूरी होती है तुरंत और कम ब्याज पर लोन देने वाले ऐप ज्यादातर फ्रॉड हो सकते हैं जिनका कार्य आपको लोन की जाल में फसना होता है। इन जैसे ऐप से कैसे बचाना है और कौन सा एप है जिससे आपको लोन लेना चाहिए उनकी जानकारी इस लेख में जरूर देंगे इसके लिए आपको दिए गए जानकारी के अनुसार 7 दिन लोन प्रदान करने वाले आपसे बचाना है।
तो आपके सभी प्रकार के प्रश्न दूर करने का प्रयास करेंगे उदाहरण के तौर पर क्या 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप से लोन लेना चाहिए? 7 days loan app kya hai? 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप कैसे फसाते हैं? इन जैसे यानी प्रश्न के उत्तर जानने के लिए यहां लेखन तक जरूर पढ़ें।
7 days loan app kya hai?
सबसे पहले आपको यह जानना है कि 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप क्या है? जैसा कि आप जानते हैं यह आप आपको 7 दिन के लिए लोन प्रदान करते हैं और बहुत ही ज्यादा मात्रा के ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इन जैसे आपके माध्यम से आपको बहुत ही आसानी से 7 दिन के लिए तुरंत लोन मिलता है लेकिन 7 दिन लोन प्रदान करने वाले आपके माध्यम से यदि आप लोन लेते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा संकट में पड़ सकते हैं जिसका कारण हम जानेंगे।
यदि आप इन जैसे आपके माध्यम से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से 7 दिन के लिए लोन दिया जाता है लेकिन लोन लेने के बाद आपसे बहुत ही ज्यादा मात्रा में लोन पर ब्याज वसूला जाता है।
इन जैसे आपकी खासियत यही है कि आपके बिना किसी परेशानी के यानी कि कम दस्तावेजों के आधार पर और पात्रता के अनुसार तुरंत लोन दिया जाता है कई लोग लालच के चक्कर में बहुत ही आसानी से 7 दिन लोन एप के जाल में फंस जाते हैं।
भारत में बहुत ही ज्यादा प्रमाण पर 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप उपलब्ध हैं और उनसे बहुत ही ज्यादा मात्रा पर लोगों द्वारा लोन लिया जा रहा है। कई लोगों द्वारा लोन लेने के बाद बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसका कारण यह 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप है।
लोन देने के बाद आपसे लोन का पूर्ण भुगतान करने के लिए यह ऐप द्वारा बहुत ही ज्यादा आपको परेशान किया जाता है। ऐसी स्थिति तब होती है जब आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते हैं लोन लेने के बाद आपको लोन का भुगतान हर दिन करना होता है यानी की लोन का भुगतान करने के लिए आपको रोज किसी भी समय पर कंपनी द्वारा कॉल किया जा सकता है जिसका कारण यह आरबीआई द्वारा प्रमाणित ना होने के कारण जो चाहे अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते हैं।
कुछ अनेक स्थिति में देखा गया है कि 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप द्वारा लोन प्रदान करने के बाद दिए गए ब्याज डर के दर क्या अलावा और ज्यादा ब्याज दर वसूला जाता है।
7 days loan app से लोन लेने के नुकसान क्या है
7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप के माध्यम से यदि आप लोन लेते हैं तो आपको बहुत सारी प्रकार के नुकसान ही नुकसान उठाने पड़ सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपने भी 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप से लोन नहीं लिया होगा वरना दिए गए लिस्ट के अनुसार आप भी इन चीजों का नुकसान देख सकते हैं।
अगर आपने 7 डेज लोन एप के माध्यम से लोन लिया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है इसके बारे में हम आपको इसी लेख में बताएंगे 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप पर कंप्लेंट कैसे करें?
क्रेडिट स्कोर पर असर – ज्यादातर 7 दिन लोन प्रदान करने वाले ऐप बहुत ही घटिया किस्म की सर्विस देते हैं जिसके कारण यदि आप समय पर लोन का पूर्ण भुगतान करते हैं तो भी आपसे कुछ ना कुछ बहाना करके आपको गलत ठहराया जाता है और आपको स्पष्ट भाषा में बताया जाता कि यदि आपने लोन का पूर्ण भुगतान नहीं किया लोन डिफॉल्टर में डाल देंगे। इसका आंसर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
मानसिक उत्पीड़न – लोन लेने के बाद आपको बहुत ही ज्यादा फोन करके परेशान किया जाता है जिसका असर आपके जीवन में असर पड़ता है। आरबीआई द्वारा नियम के अनुसार लोन एप द्वारा 9 से 6:00 बजे तक आपसे संपर्क किया जा सकता है लेकिन इन जैसे ऐप द्वारा आपको किसी भी समय फोन लगाकर धमकाया जाता है।
अधिक ब्याज दर लेना – इन जैसे ऐप से यदि आप लोन लेते समय एक तय किए गए ब्याज दर के अनुसार लोन लेते हैं लेकिन लोन का पूर्ण भुगतान समय आपसे कुछ और बातें बता कर ब्याज दर को बढ़ाया जाता है और उसका लोन का पूर्ण भुगतान करने के लिए कहा जाता है।
जुर्माना और आरोप – कई बार ऐसा देखा गया है कि लोन का समय पर भुगतान करने पर भी आपसे जुर्माना लिया जाता है यह बोलकर के अपने समय पर लोन किश्त का भुगतान नहीं किया है।
कानूनी कार्रवाई की धमकी – आपसे ज्यादा लोन राशि अन्यथा तुरंत लोन का पूर्ण भुगतान करने के लिए लोन एप द्वारा आपको धमकाया जा सकता है जिसमें वास्तविक तौर पर यह कुछ खास नहीं कर पाते हैं जो कि इनको भी पता है की यदि कानूनी कार्रवाई करते हैं तो यह अभी खुद के जाल में फंस सकते हैं।
व्यक्तिगत जानकारी का दूरी उपयोग – लोन लेते समय आपने लोन वेरिफिकेशन के नाम पर अपने व्यक्तिगत दस्तावेज और जानकारी उसे दौरान कई ऐप द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी को अनेक कंपनी को बेचा जाता है जो आपके व्यक्तिगत दस्तावेजों का और जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हैं।
Also read – लोक अदालत बैंक सेटेलमेंट
7 days loan apps से बचने के लिए क्या करे
इन जैसे ऐप से बचने के लिए दो तरीके हैं जिनको अपना कर आप सावधान रह सकते हैं। दिए गए दो तरीके लोन लेने से पहले और लोन लेने के बाद लागू होते हैं। दिए गए तरीके के अनुसार आपको लोन लेने से पहले सावधान रहना है और यदि आपने लोन लिया है तो आपको कैसे बचाना है इसकी जानकारी हम विस्तार में बताएंगे इसके लिए जानकारी के अनुसार आपको कार्रवाई करनी है।
7 days loan apps (Fraud Apps) को कैसे पहचाने
दिए गए तरीकों के अनुसार फ्रॉड 7 दीन लोन प्रदान करने वाले ऐप से बचना बहुत ही आसान और सरल तरीके हैं। जिनको आप जानकर इन जैसे फ्रॉड ऐप से सावधान रह सकते हैं।
कम ब्याज पर लोन – इन जैसी फ्रॉड ऐप की यह खासियत है कि आपको कम ब्याज लालच देकर फसाया जाता है इसका ध्यान रखते हुए जिस भी प्रकार की ऐप से यदि आप लोन ले रहे हैं तो उसे सावधान रखें जानकारी लेकर लोन के लिए आवेदन करें।
आरबीआई द्वारा रजिस्टर ना होना – ज्यादातर फ्रॉड अप आपको आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नहीं होते हैं जिस कारण यहां एप द्वारा नियमों का उल्हगन किया जाता है। साथी इन जैसे आपके लिए आयुर्वेद द्वारा किसी भी प्रकार की मान्यता नहीं दी जाती है।
बिना दस्तावेज पर लोन – लोन लेते समय दस्तावेजों का होना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन कुछ लोन प्रदान करने वाले ऐप आपको लालच के चक्कर में कम दस्तावेज अन्य था बिना दस्तावेजों के आधार पर लोन देने का दावा करते हैं लेकिन असल में यह बात सच नहीं होती है।
एप बैकग्राउंड – किसी भी प्रकार के ऐप से लोन लेने से पहले एप की जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है इसके आधार पर आपको थोड़ा बहुत अंदाजा होता है कि यह ऐप भरोसेमंद होने के लायक है या नहीं।
एप लोन कंपनी – लोन प्रदान करने वाले अप ज्यादातर बड़े कंपनियों द्वारा शुरू किए जाते हैं नहीं तो उनका टाइप बड़ी कंपनियों से और बैंक से होता है यदि किसी भी प्रकार का ऐप भरोसेमंद कंपनी द्वारा लिंक नहीं है और वहां प्रमोशन और एडवर्टाइजमेंट पर बहुत ही ज्यादा खर्च कर रहा है तो इन जैसे आपसे सावधान रहे।
कम क्रेडिट स्कोर पर लोन – कम क्रेडिट स्कोर अन्यथा बिना क्रेडिट स्कोर के पर्सनल लोन देना यह बहुत ही विश्वसनीय बात है जो कि किसी भी प्रकार के ऐप द्वारा लोन देते समय सामने आती है। यदि आप पर्सनल लोन यानी कि असुरक्षित लोन ले रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बहुत ही जरूरी होता है जिसके आधार पर लोन एप द्वारा आपको लोन दिया जाता है।
SL No. | App Name |
1 | CashBean |
2 | LazyPay |
3 | LoanTap |
4 | PaySense |
5 | RupeePlus |
6 | PaySense |
7 | SmartCoin |
8 | SimpleRupee |
9 | Pocketly |
10 | LoanFront |
11 | DigiMoney |
12 | SharkLoan |
13 | SpeedLoan |
14 | QLoan |
15 | FastRupees |
16 | GOGOLoan |
17 | RedRupee |
18 | EasyLoan |
19 | LoanZone |
20 | 10MinuteLoan |
21 | StarMoney |
22 | Indiabulls Dhani |
23 | RupeeKing |
24 | ZestMoney |
25 | ExtraPay |
26 | MaxCredit |
27 | FlexSalary |
28 | RupeeNow |
29 | GalaxyCash |
30 | CreditBox |
7 days loan apps की शिकायत कैसे करे
यदि आपने 7 दिन लोग प्रदान करने वाले ऐप से लोन लिया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यदि आपको बहुत ही ज्यादा परेशान किया जा रहा है तो आप नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार अन्य वेबसाइट के माध्यम से अपनी कंप्लेंट कर सकते हैं।
अगर आपको 7 दिन लोन प्रदान करने वाले आपको के बारे में कंप्लेंट करनी है तो इसके लिए 2 तारीख को से किया जाता है।
1. आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड होने पर (NBFC)
लोन प्रदान करने वाला ऐप यदि आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है तो आपको दिए गए लिंक (RBI Sachet Portal) के माध्यम से आरबीआई द्वारा वेबसाइट के माध्यम से कंप्लेंट के लिए आवेदन करना है।
2. आरबीआई द्वारा ना रजिस्टर्ड होने पर
लोन प्रदान करने वाला ऐप यदि आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है तो इसके लिए अनेक उपाय हैं जिनके माध्यम से आप लोन प्रदान करने वाले आपके बारे में शिकायत कर सकते हैं।
एप के कस्टमर सर्विस
सबसे पहले लोन एप में आपको कस्टमर सर्विस द्वारा दिए गए माध्यम से लोन एप के कस्टमर सर्विस (App Costumer Service) के माध्यम से कंप्लेंट रजिस्टर करनी है यदि यह संभव नहीं है तो आपको नीचे दिए गए तरीके के अनुसार दूसरे उपाय प्रयास कर सकते हैं।
भारत सरकार का साइबर क्राइम पोर्टल
यह भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन सेवा है (National Cyber Crime Reporting Portal) जिसके माध्यम से आप किसी भी ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड और ऑनलाइन होने वाले दूसरे मामले कंप्लेंट के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं।
नेशनल कंज्यूमर हेल्प लाइन (NCH)
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन भारत सरकार द्वारा दूसरी ऑनलाइन वेबसाइट है (National Consumer Helpline) जो की ऑनलाइन होने वाले अपराधों का नियंत्रित करता है इस वेबसाइट के माध्यम से यदि आपको 7 दिन प्रदान करने वाले ऐप द्वारा फ्रॉड किया जाता है तो यहां पर आप कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं।